वायु सेना गरुड़ कमांडो जेपी निराला मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्मानित

punjabkesari.in Friday, Jan 26, 2018 - 11:38 AM (IST)

नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जम्मू कश्मीर में एक अभियान के दौरान दो आतंकवादियों को मार गिराने वाले भारतीय वायु सेना के गरुड़ कमांडो ज्योति प्रकाश निराला को मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्मानित किया। राजपथ पर 69वें गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान आंखें में गर्व का भाव लिए कमांडो निराला की पत्नी सुषमानंद और मां मालती देवी ने राष्ट्रपति से सम्मान ग्रहण किया।
PunjabKesari
अशोक च्रक शांतिकाल में दिया जाने वाला सर्वोच्च वीरता पुरस्कार है। निराला ने जम्मू-कश्मीर के हाजिन इलाके में पिछले साल नवंबर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में अकेले ही दो आतंकियों को मार गिराया था लेकिन इस दौरान कमांडो निराला घायल हो गए और बाद में वीरगति को प्राप्त हुए। उस मुठभेड़ में सेना ने छह आतंकियों को मार गिराया था।जिसमें लश्कर-ए-तैयबा आतंकी जकी-उर-रहमान लखवी का भतीजा भी शामिल था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News