Air Force Day- वायुसेना के 88वां स्थापना दिवस पर PM मोदी का ट्वीट, वीर योद्धाओं को सलाम

punjabkesari.in Thursday, Oct 08, 2020 - 08:40 AM (IST)

नेशनल डेस्कः भारतीय वायु सेना (IAF) के लिए आज एक बहुत ही खास दिन है। वायुसेना गुरुवार को अपना गौरवशाली 88वां स्थापना दिवस मना रही है। एयरफोर्स डे पर प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर वीर योद्धाओं को सलाम किया। पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि एयर फोर्स डे पर भारतीय वायुसेना के सभी वीर योद्धाओं को बहुत-बहुत बधाई। आप न सिर्फ देश के आसमान को सुरक्षित रखते हैं, बल्कि आपदा के समय मानवता की सेवा में भी अग्रणी भूमिका निभाते हैं। मां भारती की रक्षा के लिए आपका साहस, शौर्य और समर्पण हर किसी को प्रेरित करने वाला है।

PunjabKesari

बता दें कि इस स्थापना दिवस को वायु सेना दिवस के रूप में भी जाना जाता है। चीन के साथ पूर्वी लद्दाख में पिछले छह महीने से चले आ रहे सीमा विवाद के बीच आर भारतीय वायुसेना अपना स्थापना दिवस मनाने जा रही है।

PunjabKesari

इस मौके पर वायुसेना आसमान में राफेल सहित दूसरे फाइटर जेट से उड़ान भर दुश्मन देश को अपनी ताकत दिखाएगी। भारतीय वायु सेना का गठन आजादी से 15 साल पहले 8 अक्तूबर 1932 को हुआ था।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News