राखी के दिन दहशत में थी बच्ची, पिता से वजह जान कांप उठा हर किसी का दिल

punjabkesari.in Monday, Aug 27, 2018 - 12:28 PM (IST)

नई दिल्ली (कृष्ण कुणाल सिंह): देश में भले की राखी के मौके पर भाई बहन एक दूसरे को राखी बांधकर मुबारकबाद और प्यार देते रहे, लेकिन दिल्ली में एम्स अस्पताल में 9 साल की मासूम इस बार अपने भाई के कलाई पर राखी नहीं बांध सकी। इस बार उसके 5 साल के छोटे भाई की कलाई सुनी रह गई। इस राखी में उसने अपने पिता से नई ड्रेस लाने की जिद भी नहीं की। बस अस्पताल में डरी सहमी एक कोने पर चुपचाप अपने बिस्तर पर लेटी रही। जब भी कोई दूसरा शख्स बच्ची से मिलने जाता है, तो वह डर के मारे सहम जाती है। कुछ पूछने पर रोने लगती है। अब भी वह मासूम उस भयावह घटना से बाहर नहीं आ सकी है। अचानक उठती है और कहने लगती है, वह आ रहा है। मुझे पकड़ के ले जा रहा है। पुलिस अंकल भी आ गए हैं। पापा मुझे बचा लो। आंखों में आंसू लिए एक पीड़ित पिता की बातें सुन लोगों का दिल भी कांप उठता है।

कुर्सी पर दिन रात बैठी रहती है बीमार पत्नी
बस कुर्सी पर बैठी रहती है बीमार मां:बच्ची के पिता ने बताया कि इस घटना के बाद उसका पूरा परिवार सदमें हैं। इसबार उन्होंने भी राखी नहीं बंधवाई। उनकी बीमार पत्नी का इतना बुरा हाल है कि सिर्फ वह कुर्सी पर दिन रात बैठी रहती है। न किसी से कुछ बोलती है,न ही कुछ कहती है। बच्ची के बारे में सोच-सोच कर बस रोती रहती है। 5 साल का उनका बेटा भी बीमार है और बिस्तर पर पड़ा है। सबसे छोटी बेटी 5 साल की है। पिता दिन भर अस्पताल में रहते हैं। मां और भाई बीमार है। इसलिए उसकी भी देखभाल नहीं हो रही है। गांव के घर से कुछ रिश्तेदार है। वह लोग ही सबका ध्यान में रखे हुए हैं। 

मासूम ने आरोपी की पहचान की 
बताया जा रहा है कि पीड़ित बच्ची ने प्रकाश नाम के आरोपी की पहचान कर ली है,जिसने बच्ची को गत बुधवार को शौचालय के पास से अगवा कर बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया था। पीड़ित बच्ची के पिता ने बताया कि पुलिस वाले कुछ लोगों का फोटो लेकर आये थे। इसमें 11 वें या 12 वें नंबर पर आरोपी प्रकाश का फोटो था। बच्ची को सारे फोटो बारी-बारी से दिखाया जा रहा था। लेकिन जैसे ही आरोपी का फोटो उसके सामने आया। वह रोने लगी और कहा कि यहीं अंकल है,जिन्होंने उसके साथ गंदा काम किया था। 

दुखी पिता ने कहा, बवाल ठीक नहीं 
पीड़ित बच्ची के पिता ने बताया कि जिस तरह नाराज लोगों ने घटना को लेकर हंगामा, तोडफ़ोड़ और पुलिस टीम पर हमला किया। उससे मेरा कोई लेना देना नहीं है। जिस दिन घटना हुई थी, उस दिन कोई आगे नहीं आया। मगर घटना के दो दिन बाद इस तरह की घटना को अंजाम देना सही  नहीं है।

पुलिस का अभी भी है पहरा 
शुक्रवार को जिस तरह से नाराज लोगों ने हंगामा और पुलिसकर्मियों पर हमला किया था। तब से लेकर अबतक वहां पर सुरक्षाकर्मी लगातार तैनात हैं। पुलिस टीम पर हमला करने वाले 11 लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। हालांकि सुरक्षा को लेकर रविवार को भी पुलिसकर्मी व अर्धसैनिक बल के जवान इलाके में तैनात रहे। इलाके में रहने वाले लोग भी शांत रहे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News