ब्लूम रिपोर्टः अल्पसंख्यक चरमपंथियों का समूह दे रहा खालिस्तान आंदोलन को हवा, पाकिस्तान कर रहा फंडिंग

punjabkesari.in Monday, May 08, 2023 - 03:06 PM (IST)

वॉशिंगटनः खालिस्तान समर्थकों ने भारत के खिलाफ दुनियाभर में गतिविधियों को तेज कर दिया है। ब्लूम की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्तमान में अल्पसंख्यक चरमपंथियों के  समूह द्वारा  खालिस्तानी आंदोलन को  अमेरिका और यूरोप में हवा दी जा रही है और खास बात यह है कि उन्हें पाकिस्तान आर्थिक मदद मुहैया करा रहा है। ब्लूम रिपोर्ट के अनुसार  खालिस्तान लंबे समय से पाकिस्तान का सपना रहा है। खालिस्तान की मांग करने वाले आतंकवादी समूह पश्चिमी देशों, विशेष रूप से ब्रिटेन में मिली स्वतंत्रता का इस्तेमाल नफरत और उग्रवाद की आग को भड़काने के लिए कर रहे हैं।

 

रिपोर्ट के अनुसार चरमपंथी युवाओं का ब्रेनवाश कर रहे हैं और एक झूठी कहानी गढ़ रहे हैं कि पंजाब में सिखों से भेदभाव हो रहा है। उनकी उपेक्षा की जा रही है लेकिन इसमें कोई सच्चाई नहीं है।  यही नहीं, अपने हिंसक तरीके के खिलाफ बोलने वालों लोगों पर ये हमला भी कर रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक  विदेशों में रहने वाले अधिकांश सिख और भारतीय उग्रवाद और अलग खालिस्तान की मांग का समर्थन नहीं करते हैं। वे   देशभक्त हैं और उनकी भावनाएं भारत की एकता और अखंडता के साथ हैं। 
 
रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटेन में गुरुद्वारों पर नियंत्रण के लिए इन चुनिंदा खालिस्तान समर्थकों और बड़े सिख संगठनों के बीच भी तनातनी चल रही है। इसमें कहा गया है कि हिंसा और डराना पूरी तरह से सिख धर्म के सिद्धांतों के खिलाफ है लेकिन ब्रिटेन और दुनियाभर में खालिस्तान समर्थक सिख धर्म को हाईजैक करने और अपने फायदे के लिए इसका इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहे हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि खालिस्तान समर्थक तत्वों ने कुछ गुरुद्वारों पर अपना कब्जा जमा लिया है और वह इन धर्म स्थलों का इस्तेमाल हिंसा और नफरत के प्रचार के लिए करते हैं और इसके जरिये अपने आका पाकिस्तान को खुश रखने की कोशिश करते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News