चित्रकूट मामले पर भड़के राहुल गांधी, पूछा- क्या ये हमारे सपनों का भारत है?

punjabkesari.in Thursday, Jul 09, 2020 - 09:39 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आए दिन किसी ना किसी मुद्दे को लेकर मोदी सरकार को सवालों में घेर लेते हैं। कोरोना संकट, देश की अर्थव्यवस्था और भारत चीन विवाद के बाद राहुल गांधी ने चित्रकूट मामले को लेकर सरकार को निशाने पर लिया है। 

PunjabKesari
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने वीरवार को ट्वीट कर लिखा कि अनियोजित लॉकडाउन में भूख से मरता परिवार...इन बच्चियों ने ज़िंदा रहने की ये भयावह क़ीमत चुकाई है। क्या ये ही हमारे सपनों का भारत है? इसके साथ उन्होंने एक निजी चैनल की रिपोर्ट भी शेयर की है। 

 

बता दें कि एक चैनल ने खुलासा किया था कि चित्रकूट की खदानों में काम के बदले नाबालिग लड़कियों के साथ यौन शोषण किया जाता है। य​हां गरीबों की नाबालिग बेटियां खदानों में काम करने के लिए मजबूर हैं, लेकिन ठेकेदार और बिचौलिये उन्हें काम की मजदूरी नहीं देते। इन लड़कियों के साथ यौन शोषण किया जाता है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News