Heavy Rain Alert: 16, 17, 18, 19, 20 नवंबर को भारी बारिश मचाएगी तांडव, IMD ने इन राज्यों में जारी किया हाई अलर्ट

punjabkesari.in Sunday, Nov 16, 2025 - 06:17 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देशभर में इस साल मानसून ने खूब बरसात की और कई इलाकों में नदियाँ-तालाब लबालब हो गए। मानसून विदा हो चुका है, लेकिन कई राज्यों में बारिश का दौर अब भी थमा नहीं है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने जानकारी दी है कि 16, 17, 18, 19 और 20 नवंबर को दक्षिण और तटीय इलाकों में जोरदार बारिश का दौर जारी रहेगा। कुछ जगहों पर बिजली गिरने और तेज हवाओं का भी खतरा जताया गया है।

केरल में फिर बदलेगा मौसम
केरल में मानसून सबसे पहले पहुंचा था और अब उसके लौटने के बाद भी आसमान लगातार मेहरबान है। मौसम विभाग का कहना है कि 16 से 20 नवंबर तक राज्य के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है।
➤ कहीं-कहीं पर बिजली की तेज गर्जना होगी
➤ अचानक तेज हवा चलने की चेतावनी भी जारी की गई है


आंध्रप्रदेश में भी बारिश का नया दौर
आंध्रप्रदेश में भी बारिश का सिलसिला पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। इस हफ्ते यहां मौसम फिर एक्टिव रहेगा।
➤ 17 और 18 नवंबर: तटीय इलाकों में भारी बारिश
➤ 16, 19 और 20 नवंबर: हल्की से मध्यम बारिश


कई क्षेत्रों में तेज हवाएँ चल सकती हैं
तमिलनाडु में बादलों की जोरदार बौछारें
➤ तमिलनाडु में इस समय बारिश का असर साफ दिखाई दे रहा है।
➤ IMD के मुताबिक 16 से 20 नवंबर तक कई जिलों में लगातार बारिश देखने को मिलेगी।
➤ बिजली चमकने और गरजने की भी संभावना है।


इन क्षेत्रों में भी बारिश का अलर्ट
IMD ने बताया कि दक्षिण और तटीय भारत के कुछ अन्य इलाकों में भी मौसम सक्रिय रहेगा।
इन क्षेत्रों में रुक-रुककर भारी बारिश हो सकती है:
➤ माहे
➤ यनम
➤ रायलसीमा
➤ लक्षद्वीप
➤ अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह
➤ यहां तेज हवाएं आंधी और बिजली गिरने की घटनाएं भी संभव हैं।


दिल्ली व राजस्थान: बारिश नहीं, ठंड बढ़ेगी
उत्तर भारत में बरसात का दौर तो खत्म हो चुका है, लेकिन ठंड अब तेजी से बढ़ने लगी है।
मौसम विभाग के अनुसार, 16 से 20 नवंबर के बीच दिल्ली और राजस्थान में सुबह व रात के तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। रातें और ज़्यादा ठंडी होंगी कोहरे की शुरुआत भी हो सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi