दे थप्पड़ पे थप्पड़! चोरी करने आई दीदी की शॉप मालिक ने की धुनाई! सोशल मीडिया पर छाया 17 थप्पड़ों वाला Video

punjabkesari.in Thursday, Nov 06, 2025 - 11:18 AM (IST)

नेशनल डेस्क। सोशल मीडिया की दुनिया में हर रोज़ हज़ारों वीडियो वायरल होते हैं लेकिन कुछ ऐसी घटनाएं होती हैं जो तुरंत लाखों लोगों का ध्यान खींच लेती हैं। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें एक ज्वैलरी शॉप के मालिक ने चोरी की नीयत से आई एक लड़की को ऐसा सबक सिखाया कि उसकी हिम्मत टूट गई।

चोरी का अनोखा तरीका, लेकिन प्लान फेल

वायरल वीडियो में एक लड़की को जिसने अपना चेहरा ढका हुआ था एक गहनों की दुकान में बैठे हुए देखा जा सकता है। लड़की वहां चोरी के इरादे से पहुंची थी। उसने दुकानदार की आंखों में कुछ ऐसा फेंका जिससे उसकी देखने की शक्ति बाधित हो जाए और वह मौका देखकर भाग सके। हालांकि लड़की का यह चालाकी भरा प्लान बुरी तरह फेल हो गया।

दुकानदार ने सिखाया सबक

जैसे ही दुकानदार को स्थिति का अंदाज़ा हुआ उसने तुरंत कार्रवाई की। दुकानदार ने उस लड़की को पकड़ लिया और उसे थप्पड़ मारना शुरू कर दिया। वीडियो में गिनने पर पता चलता है कि दुकानदार ने उसे लगभग 17 थप्पड़ मारे। दुकानदार के इस तुरंत और सख्त प्रतिक्रिया ने लड़की के चोरी के इरादे को पूरी तरह से विफल कर दिया।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Himmat_Wale (@himmatwale73)

 

 

यह वीडियो कब और कहां का है इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है लेकिन यह क्लिप इंस्टाग्राम पर himmatwale73 नाम के अकाउंट से पोस्ट होने के बाद तेज़ी से फैल गया है और अब तक 43 हज़ार से ज़्यादा लाइक्स बटोर चुका है।

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़

वीडियो देखने के बाद लोगों ने इस पर तीखी और मज़ेदार प्रतिक्रियाएं दी हैं:

यूज़र्स का रिएक्शन: एक यूज़र ने लिखा, "17 थप्पड़ मारे भाई ने।" वहीं एक अन्य यूज़र ने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा, "धंधे में चार चांद लगा दिए और 17 हीरे भी।" कई लोगों ने इस सज़ा को देखकर "सुकून मिला भाई" जैसे कमेंट्स किए हैं जबकि कुछ ने थप्पड़ की तुलना "फैक्ट्री रीसेट" होने से की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi