अहमदाबाद: हार्द‍िक पटेल ने पानी भी छोड़ा, अस्पताल जाने से किया मना

punjabkesari.in Friday, Sep 07, 2018 - 12:03 PM (IST)

अहमदाबादः नौकरियों और शिक्षा में पाटीदार के लिए आरक्षण तथा किसानों के ऋण माफ करने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन उपवास पर बैठे पाटीदार समुदाय के नेता हार्द‍िक पटेल का स्वास्थ्य स्तर लगातार गिर रहा है। गुरुवार को हार्दिक ने जल भी त्याग दिया। सूत्रों के मुताबिक राज्य सरकार और पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (PAAS) के बीच नरेश पटेल की मध्यस्थता के प्रस्ताव के बाद हार्दिक आज 14वें दिन अपना अनशन खत्‍म करने की अटकलें लगाई जा रही हैं।

हार्द‍िक ने पाटीदार समुदाय के लिए आरक्षण की मांगों को लेकर 25 अगस्त को भूख हड़ताल शुरू की थी पटेल ने शर्त रखी थी कि अगर सरकार उनकी मांगों पर व‍िचार करेगी तो वह भूख हड़ताल खत्‍म करेंगे लेकिन सरकार ने हार्द‍िक की मांगों को लेकर उनसे किसी भी तरह की कोई बात नहीं की है। वहीं हार्दिक की तबीयत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी है लेकिन पटेल ने इससे इंकार कर दिया। दूसरी तरफ गुजरात कांग्रेस ने घोषणा की कि यदि राज्य सरकार पाटीदार नेता हार्दिक से बातचीत नहीं करती है तो वह उनके समर्थन में आज 24 घंटे का उपवास रखेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News