हार्दिक पटेल के साथी की गिरफ्तारी के बाद सूरत में तनाव

punjabkesari.in Monday, Aug 20, 2018 - 12:14 PM (IST)

सूरत: अहमदाबाद अपराध शाखा द्वारा देशद्रोह के एक पुराने मामले में हार्दिक पटेल के करीबी साथी पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता अल्पेश कठेरिया को गिरफ्तार करने के विरोध में भीड़ ने आज रात सूरत में बीआरटीएस की एक बस फूंक दी और एक बस स्टैंड पर तोडफ़ोड़ की जिससे शहर में तनाव पैदा हो गया। योगी चौक इलाके में बस को आग लगाई गई और वरच्छा इलाके में बस स्टैंड पर तोडफ़ोड़ की गई।  

भीड़ ने सड़कों पर टायर भी फूंके
भीड़ ने सड़कों पर टायर भी फूंके और पथराव किया। कठेरिया को अहमदाबाद में अपराध शाखा ने उस समय गिरफ्तार किया जब वह सांकेतिक उपवास पर बैठने जा रहे थे। सूरत पुलिस आयुक्त सतीश शर्मा ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और पुलिस हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News