अहमदाबाद: ISRO की बिल्डिंग में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं

punjabkesari.in Thursday, May 03, 2018 - 07:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क: गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में इसरो के स्पेस एप्लीकेशन सेंटर ( एसएसी ) में स्थित एक अनुसंधान केन्द्र पर वीरवार दोपहर भीषण आग लग गई जिसे लगभग पांच घंटे की मशक्कत के बाद बुझा लिया गया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
 PunjabKesari
अतिरिक्त मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजेश भट्ट ने बताया कि दोपहर लगभग 12 से एक बजे के आसपास लगी आग कोबुझा लिया गया। यह आग  जोधपुर चार रास्ते के निकट स्थित उच्च सुरक्षा वाले इस केंद्र की एंटेना जांच प्रयोगशाला केे भवन में लगी। करीब नौ से दस मीटर ऊंची इस इमारत में लगी आग से धुंआ काफी अधिक उठा। करीब ढाई से तीन हजार वर्ग फुट क्षेत्र में लगी आग को पूरी तरह काबू कर लिया गया। 
PunjabKesari

आग की घटना के बाद ब्रिगेड कॉल जाहिर कर इसे बुझाने के काम में 25 से अधिक अग्निशमन वाहनों को लगाया गया था। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। इससे हुए नुकसान का भी आकलन किया जा रहा है। वहीं अहमदाबाद के कलेक्टर विक्रांत पांडेय ने बताया कि आग केंद्र के बड़े परिसर की केवल एक इमारत के एक कमरे तक ही सीमित रही। अग्निशमन टीमों ने न्यूनतम समय में मौके पर पहुंच कर आग पर नियंत्रण की शुरूआत कर दी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Related News