कृषि मंत्री सुनेंगे लोगों की समस्याएं

punjabkesari.in Tuesday, May 09, 2023 - 07:00 PM (IST)

चंडीगढ़,09 मई।( अर्चना सेठी) प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल 11 और 12 मई को सिवानी तथा बहल क्षेत्र के कई गांव का दौरा कर लोगों की जन समस्याएं सुनेंगे और कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। 

 

कृषि मंत्री के कैंप कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार कृषि मंत्री 11 मई को गांव बुधसैली, घंघाला, बिधवान, ढाणी भाकरा तथा झुंपा कला का दौरा कर लोगों की समस्याएं सुनेंगे और ग्रामीणों को संबोधित करेंगे।

 

कृषि मंत्री 12 मई को गांव बुढ़ेड़ी ,नांगल तथा पाजू  का दौरा कर जन समस्याएं सुनेंगे। इसके उपरांत कृषि मंत्री बहल के राजकीय कन्या महाविद्यालय की छात्राओं के  आने जाने की सुविधा के लिए बहल से पांच बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। कृषि मंत्री छात्राओं को संबोधित कर जन समस्या सुनेंगे। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी कृषि मंत्री के साथ रहेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Archna Sethi

Related News