कृषि मंत्री ने अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा-निर्देश

punjabkesari.in Monday, Apr 10, 2023 - 07:34 PM (IST)


चंडीगढ़, 10 अप्रैल - (अर्चना सेठी) हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जयप्रकाश दलाल ने सोमवार को गोहाना की नई अनाज मंडी का दौरा करते हुए फसलों की आवक तथा खरीद का जायजा लिया। उन्होंने किसानों तथा आढ़तियों से भी सीधी बातचीत करते हुए उनकी मांगों व समस्याओं की सुनवाई की, जिनके समाधान के लिए उन्होंने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।


कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने मंडी में गेहूं की ढ़ेरियों पर जाकर जायजा लेते हुए आद्रता भी नपवाई। उन्होंने गेट पास तथा अन्य सुविधाओं के विषय में भी पड़ताल की। अधिकारियों की भी बैठक ली, जिसमें उन्होंने फसल की आवक तथा खरीद और उठान के संदर्भ में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने किसानों को भरोसा दिया कि उनकी फसल का एक-एक दाना खरीदा जाएगा। साथ ही उन्होंने किसानों का आह्वान किया कि वे मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर पंजीकरण अवश्य करवायें। यह बेहतरीन योजना है, जिसके माध्यम से किसानोंं को केंद्र व राज्य सरकार की ओर से हजारों करोड़ रुपया दिया जा चुका है। किसी भी प्रकार की अफवाहों से दूर रहकर योजना का लाभ उठायें।
 

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने आशा व्यक्त की कि इस बार गत वर्ष की तुलना में गेहूं की आवक अधिक  होगी। इसके लिए मंडियां तैयार हैं और किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि वे स्वयं किसान हैं और किसान के पुत्र हैं और हमेशा किसान की आवाज में आवाज मिलाता हूं। सदैव किसानों की सेवा करता हूं और करते रहना चाहता हूं। किसान है तो मंडी है। किसान है तो हम हैं।
 

कृषि मंत्री दलाल ने मंडी में व्यवस्थाओं की पड़ताल कर संतुष्टि व्यक्त की। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से भी विशेष बातचीत करते हुए कहा कि फसल खरीद शुरू हो गई है। सरसों की पहले से चल रही है। फसल बीमा योजना किसानों के हित में है। ऐसी किसान हितकारी योजनाओं को लेकर दुष्प्रचार नहीं करना चाहिए। फसल खराबा को लेकर पूछे सवाल के जवाब मेंं उन्होंने कहा कि विशेष गिरदावरी करवाई जा रही है। पूरा आंकड़ा एकत्रित होने के तुरंत बाद किसानों को मुआवजा दिया जाएगा। इस दौरान आढ़ती एसोसिएशन ने भी उन्हें मांगपत्र सौंपा, जिसके संदर्भ में उन्होंने कहा कि जांच करवाकर पूरी की जाने वाली मांगे पूर्ण करवायेंगे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Archna Sethi

Related News