रेखा गुप्ता ने जल बोर्ड को शहर के पानी, सीवेज बुनियादी ढांचे में सुधार के निर्देश दिए
punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 05:24 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बुधवार को दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) के अधिकारियों के साथ बैठक की जिसमें राष्ट्रीय राजधानी में सीवेज बुनियादी ढांचे में सुधार, यमुना नदी की सफाई और पानी की पर्याप्त आपूर्ति जैसे विषयों पर चर्चा की गई। गुप्ता ने डीजेबी मुख्यालय ‘वरुणालय' में बैठक के बाद कहा कि पानी का समान वितरण, शहर में उचित सीवरेज बुनियादी ढांचा और पुरानी तथा क्षतिग्रस्त सीवर और पानी की लाइनों को बदलने का काम सरकार द्वारा चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कहा, “हमने हर साल गर्मियों में शहर के सामने आने वाली चुनौतियों के कारणों का जायजा लिया: पानी की आपूर्ति, यमुना नदी की सफाई और सीवेज प्रबंधन। ये सभी आपस में जुड़े हुए हैं। दिल्ली में अब भी 30 साल पुरानी सीवर और पानी की पाइपलाइनें हैं जो बड़ी समस्याएं पैदा कर रही हैं।” उन्होंने कहा कि जीपीएस लगे पानी टैंकरों, पानी की उपलब्धता के मुद्दों और सभी अनधिकृत कॉलोनियों में सीवरेज बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराने पर भी बैठक में चर्चा हुई।
गुप्ता ने कहा- कि पानी का समान वितरण तथा निवासियों को नल से जल उपलब्ध कराने की योजना चरणबद्ध तरीके से लागू की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा, "पिछले 30 सालों में शहर की आबादी बढ़ी है, लेकिन सीवेज प्रबंधन प्रणाली और जलापूर्ति प्रणाली को नहीं बदला गया है। मौजूदा बुनियादी ढांचा विकास के अनुरूप नहीं रहा है, इसलिए लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। हम पूरे बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने पर काम कर रहे हैं, जो पिछली सरकारों द्वारा नहीं किया गया था।" गुप्ता के साथ जल मंत्री प्रवेश वर्मा भी थे।