Instagram Scroll कर रहे थे बच्चे, तभी सामने आ गई अश्लील Reel, जिसके बाद लाखों फॉलोअर्स वाली इंफ्लुएंसर...

punjabkesari.in Sunday, Jan 18, 2026 - 10:48 AM (IST)

नेशनल डेस्क। ताजनगरी आगरा से सोशल मीडिया की गंदगी के खिलाफ एक साहसी मां ने आवाज उठाई है। बच्चों को अश्लील रील (Reels) से बचाने के लिए एक महिला ने लाखों फॉलोअर्स वाले सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के खिलाफ सीधे पुलिस और साइबर थाने में मोर्चा खोल दिया है। यह मामला तब चर्चा में आया जब एक मोबाइल एल्गोरिदम की वजह से बच्चों के सामने आपत्तिजनक कंटेंट आ गया।

जागरूक मां का कड़ा कदम

आगरा के ताजगंज इलाके की रहने वाली रूबी तोमर जो पेशे से आयुर्वेदिक दवाओं के व्यवसाय से जुड़ी हैं ने समाज में फैल रही डिजिटल अश्लीलता के खिलाफ कानूनी लड़ाई शुरू की है। रूबी का आरोप है कि इंस्टाग्राम पर एक खास यूजर आईडी के जरिए बेहद भद्दी और अश्लील सामग्री परोसी जा रही है। जिस अकाउंट के खिलाफ शिकायत की गई है, उसके वीडियो पर 1.4 करोड़ (14 Million) तक व्यूज हैं और दोनों अकाउंट्स मिलाकर करीब 4.5 लाख फॉलोअर्स हैं। फेसबुक पर भी इस इन्फ्लुएंसर की बड़ी पहुंच है।

पार्लर से घर तक पहुंची गंदी रील

इस विवाद की शुरुआत दो अलग-अलग घटनाओं से हुई।

पहली घटना (4 जनवरी): रूबी कमला नगर के एक पार्लर में थीं जहां एक अन्य महिला के फोन पर रील देखते समय अचानक अश्लील वीडियो चलने लगा। उस वक्त रूबी ने इसे नजरअंदाज किया।

दूसरी घटना (5 जनवरी): अगले ही दिन रूबी के अपने घर पर बच्चे मोबाइल देख रहे थे। बच्चे सामान्य वीडियो देख रहे थे लेकिन तभी इंस्टाग्राम के एल्गोरिदम ने वही अश्लील रील बच्चों की स्क्रीन पर ला दी। पास बैठी रूबी ने जब यह देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।

कोमल मन पर जहर है ऐसी रील

रूबी तोमर ने जब उस पेज की गहराई से जांच की तो पाया कि वहां लगभग हर वीडियो में भद्दे इशारे, शर्मनाक ऑडियो और आपत्तिजनक कमेंट्स की भरमार थी। रूबी ने केवल बच्चों से फोन नहीं छीना बल्कि सीधे साइबर थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई। उनकी शिकायत में कहा गया है कि ऐसे कंटेंट से न केवल सामाजिक मर्यादा टूट रही है बल्कि छोटे बच्चों के मानसिक विकास पर भी जानलेवा असर पड़ रहा है। वे चाहती हैं कि ऐसे अकाउंट्स को तुरंत ब्लॉक किया जाए और इन्फ्लुएंसर पर सख्त कार्रवाई हो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News