5 कमरे और हर घंटे का ₹500... क्यों आए दिन जाते रहते थे युवक-युवतियां? जानें क्या है ‘द हेवन’ होटल का काला सच

punjabkesari.in Wednesday, Oct 29, 2025 - 04:31 PM (IST)

नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश के आगरा में कल यानी मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब शास्त्रीपुरम इलाके के एक होटल से एक युवती के नीचे गिरने की चौंकाने वाली घटना सामने आई। पुलिस ने जब मौके पर जांच शुरू की तो पूरा मामला बेहद संदिग्ध निकला जिससे होटल में अवैध गतिविधियों (Illegal Activities) और देह व्यापार (Prostitution) की आशंका जताई जा रही है।

क्या हुआ होटल 'द हेवन' में?

यह पूरा मामला आगरा के शास्त्रीपुरम स्थित 'द हेवन' होटल का है। रिपोर्टों के अनुसार इस छोटे से होटल में केवल 5 कमरे हैं जिन्हें कथित तौर पर प्रति घंटे 500 रुपये के हिसाब से किराए पर दिया जाता था। यहां एक छोटा पार्टी हॉल भी बना हुआ है। मंगलवार दोपहर होटल में मौजूद लोगों के बीच अचानक पुलिस रेड की अफवाह फैल गई। यह सुनकर एक युवती अपने बॉयफ्रेंड के साथ कमरे से भागी और छत के किनारे बने एक पतले डक्ट में छिपने की कोशिश करने लगी। डक्ट कमजोर होने के कारण टूट गया और युवती लगभग 18 फीट नीचे गिर पड़ी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि गिरने के बाद युवती के कपड़े अस्त-व्यस्त थे।

 

यह भी पढ़ें: कैफे में चोरी करने घुसा कपल, अंदर का नजारा देख बन गया मूड, फिर बैठने वाली जगह पर बनाए संबंध, CCTV में कैद हुआ रोमांस

 

संदेह के घेरे में होटल और कमरों का हाल

हादसे के तुरंत बाद युवती का बॉयफ्रेंड, होटल स्टाफ और अन्य ग्राहक मौके से भाग निकले। पुलिस को होटल के अंदर जो हालात मिले वे कई सवाल खड़े करते हैं। होटल के 3 कमरे खुले पाए गए। कमरों में बिस्तर अस्त-व्यस्त थे और गुब्बारे, चादरें और चाबियां जैसी चीजें बिखरी मिलीं। एक कमरे की दीवार पर हैप्पी बर्थडे लिखा हुआ था जिससे यह आशंका है कि भगदड़ से कुछ देर पहले यहां कोई पार्टी चल रही थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर होटल में सब कुछ वैध था तो स्टाफ और गेस्ट अचानक क्यों भागे और होटल को बंद क्यों नहीं किया गया? आस-पास के लोगों का आरोप है कि इस होटल में बिना किसी आईडी प्रूफ के कमरे दिए जाते थे और दिनभर युवक-युवतियों का यहां आना-जाना लगा रहता था।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने बताया कि उन्हें किसी रेड की योजना नहीं थी बल्कि युवती के गिरने की सूचना पर वे मौके पर पहुंचे थे। पुलिस ने होटल संचालक संतोष राजपूत को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस इस बात की गहराई से जांच कर रही है कि होटल में कहीं अवैध देह व्यापार या कोई अन्य आपराधिक गतिविधि तो नहीं चल रही थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News