'मेरे कमरे में आओ.. विदेश घुमाऊंगा' लड़कियों को फंसाने के लिए चैतन्यानंद रात को Whatsapp पर करता था अश्लील मैसेज
punjabkesari.in Wednesday, Sep 24, 2025 - 04:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली के श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट में छात्रों के बीच भारी हलचल मची हुई है, जहां स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती पर छात्राओं के खिलाफ छेड़छाड़ और अश्लील मैसेज भेजने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। पुलिस ने अब तक उसकी लोकेशन आगरा में पकड़ ली है और दो टीमें उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही हैं।
जानकारी के मुताबिक, चैतन्यानंद अपने फोन के जरिए छात्राओं को रात के समय मैसेज करता था, उन्हें अपने कमरे में बुलाने और विदेश घूमाने का झांसा देकर फंसा रहा था। जांच के दौरान पुलिस को उसकी व्हाट्सएप चैट भी मिली है, जिसमें यह सब स्पष्ट होता है। इसके अलावा, कॉलेज की तीन वॉर्डन भी इस मामले में शामिल हैं, जो छात्राओं का माइंड वॉश कर उन्हें स्वामी के साथ समझौता करने के लिए दबाव डालती थीं। सूत्रों ने बताया कि अगर लड़कियां नहीं आती तो आरोपी एग्जाम में उनके नंबर काटने की धमकी देता था। इसके अलावा वो लड़कियों को विदेश ले जाने का भी लालच देता था। तीनों वॉर्डन महिलाओं के बयान भी दर्ज कर लिए गए हैं।
पुलिस ने बताया कि स्वामी ने छात्रों को परीक्षा में फेल करने और नंबर कम देने की धमकी देकर उनका शोषण किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग ने स्वत: संज्ञान लिया है और पुलिस को तीन दिन के भीतर जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा है।
National Commission for Women has taken suo motu cognizance of a deeply disturbing case involving Swami Chaitanyananda Saraswati (alias Parth Sarthy), Director & member of the management committee of Sri Sharada Institute of Indian Management, New Delhi, accused of sexual… pic.twitter.com/m5rWvc0wL2
— NCW (@NCWIndia) September 24, 2025
स्वामी ने दिल्ली हाई कोर्ट में गिरफ्तारी से बचने के लिए अंतरिम याचिका भी दायर की थी, लेकिन उसे जल्द ही वापस ले लिया, जिससे पुलिस को शक हुआ कि वह जांच की हर हरकत पर नजर बनाए रखना चाहता था। फिलहाल वसंत कुंज नॉर्थ थाने में FIR दर्ज की गई है और पुलिस छात्राओं के बयान दर्ज कर रही है।
4 अगस्त 2025 को दर्ज शिकायत के अनुसार, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की छात्राओं ने भी छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने स्वामी की गिरफ्तारी के लिए लुक आउट नोटिस जारी कर दिया है, लेकिन वह लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा है, जिससे उसकी तलाश में पुलिस को मुश्किलें आ रही हैं।