'जात न पूछो साधु की लेकिन जात पूछो फौजी की' अग्निवीरों से जाति प्रमाण पत्र मांगे जाने पर राजद ने ली चुटकी

punjabkesari.in Tuesday, Jul 19, 2022 - 12:26 PM (IST)

पटना:  केंद्र सरकार की सेना में भर्ती नई अग्निपथ योजना के तहत जारी बहाली प्रक्रिया के बीच जाति प्रमाण पत्र की मांग किए जाने पर बिहार की मुख्य विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने चुटकी लेते हुए सवाल खड़ा किया है।        

विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने ट्वीट कर कहा, 'जात न पूछो साधु की लेकिन जात पूछो फौजी की। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की भाजपा सरकार जातिगत जनगणना से दूर भागती है लेकिन देश सेवा के लिए जान देने वाले अग्निवीर भाइयों से जाति पूछती है। ये जाति इसलिए पूछ रहे है क्योंकि देश का सबसे बड़ा जातिवादी संगठन आरएसएस बाद में जाति के आधार पर अग्निवीरों की छंटनी करेगा।'        

दरअसल अग्निपथ योजना के तहत सेना बहाली के आवेदन में अन्य दस्तावेजों के अलावा अभ्यर्थियों से जाति प्रमाण पत्र भी मांगा जा रहा है, जिसको लेकर अब राजद नेता श्री यादव ने भाजपा पर निशाना साध दिया है। उन्होंने आरएसएस को भी घेरा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News