एक बार फिर भूकंप से कांपी धरती, खौफ में घरों से बाहर निकले लोग

punjabkesari.in Tuesday, Mar 11, 2025 - 02:02 PM (IST)

नेशनल डेस्क: गुजरात के कच्छ जिले में मंगलवार को 2 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता 3.0 और 2.8 थी। हालांकि, जिला प्रशासन ने बताया कि इस घटना में किसी भी प्रकार की हानि या हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है।

कच्छ में 2 बार भूकंप झटके किए गए महसूस
भूकंप के पहले झटके की तीव्रता 2.8 थी, जो सुबह 11 बजकर 11 मिनट पर महसूस किया गया। इसका केंद्र कच्छ जिले के भचाऊ क्षेत्र से उत्तर-उत्तर-पूर्व दिशा में था। इसके ठीक एक मिनट बाद, यानी 11:12 बजे, 3.0 तीव्रता का भूकंप महसूस हुआ, जिसका केंद्र रापर से 16 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम दिशा में था।

कोई बड़ा नुकसान नहीं
भूकंप के कारण जिले में किसी तरह की संपत्ति की हानि या जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। कच्छ जिला भूकंप के लिहाज से अत्यधिक संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है और यहां पहले भी भूकंप के झटके आते रहे हैं।

बड़े भूकंप में गई थी 13,800 लोगों की जान
कच्छ जिले में 2001 में एक बड़ा भूकंप आया था, जिसमें करीब 13,800 लोगों की जान चली गई थी और लगभग 1.67 लाख लोग घायल हुए थे। उस समय जिले के कई कस्बों और गांवों में भारी संपत्ति का नुकसान हुआ था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News