तत्कालीन AG पर गिरी गाज, लालू की याचिका पर सुनवाई के दौरान बनाए गए आरोपी

punjabkesari.in Friday, Mar 16, 2018 - 02:18 PM (IST)

पटनाः राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद याचिका पर रांची की सीबीआई के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह ने सुनवाई की है। उन्होंने चारा घोटाला में तत्‍कालीन एजी पीके मुखोपाध्याय, डिप्टी एजी बीएन झा, एजी ऑफिस के सीनियर अकाउंट ऑफिसर प्रमोद कुमार को आरोपी ठहराया है।

जानकारी के अनुसार, लालू प्रसाद यादव ने गुरुवार को चारा घोटाला के दुमका कोषागार मामले में फैसला सुनाने से पहले कोर्ट में याचिका दायर की थी। इस याचिका में उन्होंने तत्‍कालीन एजी पीके मुखोपाध्याय सहित तीन लोगों को आरोपी बनाने की मांग की थी। 

बता दें कि चारा घोटाला के दुमका कोषागार मामले में भी शुक्रवार को फैसला सुनाया जा सकता है। कोर्ट का कहना था कि लालू की याचिका पर सुनवाई के बाद ही दुमका कोषागार मामले में फैसला लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News