उत्तरकाशी बस हादसे के बाद शाह ने की उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से बात

punjabkesari.in Sunday, Jun 05, 2022 - 11:16 PM (IST)

नई दिल्लीः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही एक बस के खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात की और कहा कि स्थानीय बचाव दल बचाव अभियान में जुटे हुए हैं, जबकि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के जवान भी जल्द ही मौके पर पहुंचेंगे। हादसे में अब तक 25 लोगों की मौत हो है। 
PunjabKesari
शाह ने हिंदी में एक ट्वीट में कहा, ‘‘उत्तराखंड में श्रद्धालुओं की बस के खाई में गिरने की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। मैंने इस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात की है। स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम बचाव कार्य में लगी हुई हैं और घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया जा रहा है। एनडीआरएफ भी जल्द ही वहां पहुंच रहा है।'' अधिकारियों ने बताया कि बस 30 से अधिक यात्रियों को यमुनोत्री ले जा रही थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News