चुनाव के बाद एक्शन में PM मोदी, करेंगे 7 बैठकें, भीषण गर्मी और बाढ़ की भी होगी समीक्षा

punjabkesari.in Sunday, Jun 02, 2024 - 11:54 AM (IST)

नेशनल डेस्क : लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान संपन्न होने के अगले ही दिन रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करीब सात बैठकें करेंगे और इस दौरान पूर्वोत्तर के राज्यों में बाढ़ और देश भर में भीषण गर्मी की स्थिति की समीक्षा करेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि इन बैठकों के बाद प्रधानमंत्री नयी सरकार के 100 दिन के कार्यक्रम के एजेंडे की समीक्षा के लिए एक लंबे मंथन सत्र में भी भाग लेंगे।

PunjabKesari
चक्रवात रेमल और बाढ़ की स्थिति की करेंगे समीक्षा
अधिकारियों के मुताबिक सबसे पहली बैठक में प्रधानमंत्री पूर्वोत्तर में चक्रवात रेमल के बाद उत्पन्न हुई बाढ़ की स्थिति की समीक्षा करेंगे। इसके बाद वह देश में भीषण गर्मी और लू की स्थिति की समीक्षा के लिए एक बैठक करेंगे। प्रधानमंत्री बड़े पैमाने पर विश्व पर्यावरण दिवस मनाने की तैयारियों की समीक्षा के लिए भी एक बैठक में शामिल होंगे।

PunjabKesari
ड्यूटी पर तैनात 33 कर्मचारियों सहित कम से कम 58 लोगों की मौत
दरअसल, देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है और लोगों का जीना दूभर हो रहा है। कुछ दिनों से दिन के समय आसमान से आग के गोले बरस रहे हैं। हीट स्ट्रोक के चलते कई लोगों की मौत भी हो चुकी है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में चुनाव ड्यूटी पर तैनात 33 कर्मचारियों सहित कम से कम 58 लोगों की शनिवार को भीषण गर्मी के कारण मौत हो गई।

PunjabKesari

‘एक्जिट पोल' के अनुसार NDA फिर से सत्ता में आएगी
प्रधानमंत्री की ये बैठकें लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान संपन्न होने के अगले दिन हो रही है। मतदान संपन्न होने के बाद अधिकांश ‘एक्जिट पोल' में अनुमान लगाया गया है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) फिर से सत्ता में वापसी कर सकता है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Utsav Singh

Related News