Umar Nabi house blast: दिल्ली के लाल किले धमाके की जांच में बड़ा कदम - पुलवामा में संदिग्ध डॉक्टर उमर नबी का घर IED से उड़ाया

punjabkesari.in Friday, Nov 14, 2025 - 08:03 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  लाल किले के पास हुए भयावह विस्फोट की जांच तेजी पकड़ चुकी है। इसी सिलसिले में सुरक्षा एजेंसियों ने शुक्रवार तड़के पुलवामा में डॉक्टर उमर नबी के घर को नियंत्रित विस्फोट (कंट्रोल्ड ब्लास्ट) के जरिए ध्वस्त कर दिया। अधिकारी इसे उस साजिश की कड़ी बताते हैं, जिसकी परतें अभी खुलनी बाकी हैं।

रातभर चला ऑपरेशन, IED से उड़ाया गया घर
गुरुवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात को टीमों ने इलाके को घेरकर यह कार्रवाई अंजाम दी। घर को आईईडी की मदद से उड़ा दिया गया ताकि सबूतों की तलाश और जांच प्रक्रिया में कोई बाधा न रहे।

धमाके में इस्तेमाल कार से खुली कड़ियां
सोमवार को लाल किले के पास हुए धमाके में जिस हुंडई i20 का इस्तेमाल हुआ और जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई थी तथा 20 से ज्यादा लोग घायल हुए थे, उसे डॉक्टर उमर-उल-नबी से जोड़ा गया है। शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि हमले के वक्त कार वही चला रहा था। हालांकि, हमले में उसकी भूमिका किस स्तर की थी—यह जांच में स्पष्ट किया जाएगा।

छापेमारी में गिरफ्तारी, परिवार के तीन लोग भी हिरासत में
धमाके के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रातभर चलाए सर्च ऑपरेशन में छह लोगों को पकड़ा है, जिनमें डॉक्टर उमर के परिवार के तीन सदस्य भी शामिल हैं। अधिकारियों का कहना है कि उमर का संपर्क उन दो कश्मीरी डॉक्टरों से भी बना हुआ था, जिन्हें फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ होने के बाद गिरफ्तार किया गया था, जहाँ 2,900 किलो विस्फोटक बरामद हुआ था।

DNA मैच से पुष्टि, कट्टरपंथ की ओर झुकाव बढ़ा
धमाके की जगह से जुटाए गए डीएनए नमूनों का मिलान जब उमर की मां से लिया गया सैंपल से किया गया, तो पहचान की पुष्टि हो गई। समुदाय में कभी मेधावी और गंभीर छात्र के रूप में पहचाने जाने वाले उमर के बारे में जांच में यह भी सामने आया कि पिछले दो सालों में वह कट्टरपंथी विचारधाराओं की ओर आकर्षित होने लगा था। उसने कई उग्रवादी ऑनलाइन ग्रुप भी जॉइन किए थे, जहाँ लगातार उसे भड़काऊ सामग्री मिल रही थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anu Malhotra

Related News