पदक जीतने पर स्वप्निल पर हुई पैसों की बरसात, CM शिंदे ने किया इतने करोड़ रुपए देने का ऐलान

punjabkesari.in Thursday, Aug 01, 2024 - 08:24 PM (IST)

महाराष्ट्र्: महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने पेरिस ओलंपिक में भारत का नाम रौशन करने वाले स्वप्निल कुसाले को राज्य की तरफ से एक बड़ा तोहफा दिया है। सीएम शिंदे ने कहा कि मैं स्वप्निल को अभिनंदन करता हूं और उनके परिवार और कोच को भी शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने कहा कि ये हमारे पूरे महाराष्ट्र के लिए गर्व की बात है। साथ ही उन्होंने स्वप्निल के पिता सुरेश कुसले से यह भी कहा कि स्वप्निल की शूटिंग को आगे बढ़ाने के लिए जो भी सहयोग हो सकेगा वह प्रदान किया जाएगा। वहीं अब सीएम शिंदे ने उन्हें एक करोड़ रुपए देने की घोषणा की है।

सीएम एकनाथ शिंदे ने स्वप्निल कुसाले की शूटिंग में कांस्य पदक जीतने की उपलब्धि की सराहना की। उन्होंने कहा, "स्वप्निल ने अपनी निशानेबाजी में अचूक सटीकता के साथ कांस्य पदक प्राप्त किया है। स्वप्निल के पिता सुरेश कुसाले को आश्वस्त किया गया है कि उनकी शूटिंग को आगे बढ़ाने के लिए सभी आवश्यक सहयोग प्रदान किया जाएगा। स्वप्निल की इस सफलता के पीछे कुसाले परिवार का मजबूत समर्थन महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।"

सीएम ने आगे कहा, "पिछले 12 वर्षों में स्वप्निल की कड़ी मेहनत ने देश और राज्य को खेल के क्षेत्र में महत्वपूर्ण सफलता दिलाई है। उन्होंने कुसाले परिवार को इस उपलब्धि पर बधाई दी और यह भी कहा कि स्वप्निल को स्कूली जीवन से लेकर शूटिंग में करियर तक प्रोत्साहित करने वाले शिक्षकों, प्रशिक्षकों और गुरुओं का योगदान भी अत्यंत महत्वपूर्ण है।" स्वप्निल कुसाले ने पेरिस ओलंपिक में पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस की प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। क्वालीफिकेशन में सातवें स्थान पर रहने के बाद स्वप्निल ने फाइनल में 451.4 अंक प्राप्त किए और तीसरे स्थान पर रहे। फाइनल के दौरान, वह कुछ समय के लिए छठे स्थान पर थे, लेकिन अपनी उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ तीसरा स्थान प्राप्त करने में सफल रहे।

भारत के ओलंपिक इतिहास में यह तीसरा कांस्य पदक है। इससे पहले, मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल और सरबजोत सिंह के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम वर्ग में कांस्य पदक जीते थे। यह पहली बार है कि भारत के ओलंपिक इतिहास में निशानेबाजों ने एक ही खेलों में तीन पदक जीते हैं।

 

 

 

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Utsav Singh

Related News