दिल्ली: 15 साल पुराना केस हारने के बाद तिलमिलाया शख्स, गुस्से में आकर पड़ोसी पर चला दी गोली

punjabkesari.in Thursday, Mar 16, 2023 - 08:26 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मध्यस्थता का मामला हारने के बाद 70-वर्षीय एक व्यक्ति ने उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में वित्त आयुक्त के कार्यालय के बाहर अपने पड़ोसी पर कथित तौर पर गोली चला दी और उसे घायल कर दिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि परिवहन अधिकारी के पद से लोनी से सेवानिवृत्त हुए के. के. शर्मा पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी में एक हाउसिंग सोसाइटी को लेकर प्रदीप बहल के खिलाफ 15 साल से अधिक समय से मध्यस्थता का मामला लड़ रहे थे।

पुलिस ने बताया कि मध्यस्थता का मामला समाप्त होने के बाद बहल वित्त आयुक्त के कार्यालय के बाहर एक दुकान पर चाय पी रहा था, तभी शर्मा सुबह करीब 11:15 बजे वहां आया और उसने अपनी लाइसेंसी बंदूक से बहल पर दो-तीन गोलियां चलाईं। शर्मा और बहल दोनों एक ही सोसाइटी में रहते हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बहल को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है।

पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने कहा, "हमने भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या का प्रयास) और शस्त्र अधिनियम की अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी को मौके से पकड़ लिया गया और बाद में गिरफ्तार कर लिया गया।" 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News