लोकसभा के बाद राज्यसभा में किरेन रिजिजू ने पेश किया वक्फ बिल

punjabkesari.in Thursday, Apr 03, 2025 - 01:37 PM (IST)

नेशनल डेस्क : अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने लोकसभा के बाद राज्यसभा में वक्फ बिल पेश किया है। उन्होंने इस बिल को पेश करते हुए कहा कि इसे व्यापक चर्चा के बाद तैयार किया कर जेपीसी के पास भेजा गया था। जेपीसी ने वक्फ पर काफी काम किया, जो किसी दूसरी कमेटी ने नहीं किया। लंबी चर्चा के बाद इस बिल को आज सुबह लोकसभा से पारित कर दिया गया।

रिजिजू ने कहा कि कई सदस्यों ने इस बिल पर चर्चा के लिए ज्यादा समय देने की मांग की, लेकिन बिजनेस एडवाइजरी कमेटी ने इसे आज ही चर्चा के लिए लाने का फैसला किया था। उन्होंने कांग्रेस सरकार के समय बनी कमेटियों और सच्चर कमेटी की सिफारिशों का भी जिक्र किया।

रिजिजू ने कहा, "हमने वह काम किया है जो आप नहीं कर सके, और यह बिल लेकर आए हैं। हम उम्मीद करते हैं कि आप इसका समर्थन करेंगे।" उन्होंने यह भी कहा कि हम कोई नया काम नहीं कर रहे, इतिहास गवाह है कि पहले भी इस तरह के संशोधन हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News