वक्फ बिल पर अनुराग ठाकुर बोले - ''यहां बाबासाहब का संविधान चलेगा, मुगलिया फरमान नहीं...''

punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 05:18 PM (IST)

नेशनल डेस्क: लोकसभा में वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर हमला बोला है। अनुराग ने कटाक्ष करते हुए कहा कि, "कांग्रेस के लोग हाथ में एक लाल किताब लेकर चलते हैं, जिसे वे संविधान कहते हैं, लेकिन इनकी नीतियां देश में दो विधान बनाने का काम करती हैं।" अपनी बात को जारी रखते हुए मंत्री ने कहा कि, "देश में ऐसे हालात बन गए थे कि वक्फ जिस पर हाथ रख दे, वही संपत्ति उनकी हो जाती थी। अब यह समय है कि आपको यह तय करना होगा कि आप वक्फ के साथ रहना चाहते हैं या बाबा साहब के संविधान के साथ।"

PunjabKesari

उन्होंने इस बिल को बाबासाहब के संविधान की जीत बताते हुए कहा, "यह बिल यह साफ संदेश देता है कि इस देश में बाबासाहब का संविधान चलेगा, मुगलिया फरमान नहीं।" अनुराग ठाकुर ने यह भी कहा कि यह बिल तुष्टिकरण की राजनीति का अंत करने वाला है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News