खेतान के आप छोडऩे के बाद भाजपा ने कहा, तेजी से कम हो रहा है केजरीवाल का करिश्मा

punjabkesari.in Wednesday, Aug 22, 2018 - 09:08 PM (IST)

नई दिल्ली: वरिष्ठ नेता आशीष खेतान और आशुतोष के एक सप्ताह के भीतर पार्टी छोडऩे के बाद विपक्षी भाजपा और कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी के पतन की शुरुआत होने का दावा किया और कहा कि यह घटनाक्रम मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के करिश्मे में गिरावट दर्शाता है। आप से खेतान के बाहर जाने के बाद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए दिल्ली भाजपा प्रमुख मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली में 2020 में होने वाले अगले विधानसभा चुनाव से पूर्व पार्टी ‘गायब’ हो जाएगी। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता आशुतोष के दल छोडऩे के एक सप्ताह के भीतर खेतान ने भी पार्टी छोड़ दी है।

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस समिति (डीपीसीसी) ने भी इसकी आलोचना की है। डीपीसीसी की मुख्य प्रवक्ता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने ट््वीट किया, ‘पार्टी गठन के छह महीने के भीतर, आपके पुराने नेता, संस्थापक सदस्य चले गए हैं। निश्चित रूप से पार्टी के भीतर कुछ बहुत गलत हो रहा है।’ गौरतलब है कि 46 वर्षीय आप नेता खेतान ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए सक्रिय राजनीति से अलग होने की घोषणा की है। आप के सूत्रों ने बताया कि वरिष्ठ नेता संजय सिंह के साथ दिल्ली से शहर के व्यापारी सुशील गुप्ता और चार्टेड एकाउंटेड एनडी गुप्ता को आप से राज्यसभा भेजे जाने के बाद वरिष्ठ नेताओं के बीच असंतोष बढ़ गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News