प्रोफेसर पत्नी की हत्या कर पति ने रची डकैती की झूठी कहानी, पुलिस ने ऐसे पकड़ा
punjabkesari.in Monday, Apr 14, 2025 - 04:06 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के नागपुर में एक महिला डॉक्टर की हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस ने मृतका के पति और उसके भाई को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि महिला के पति ने पहले इसे लूट का मामला दिखाने की कोशिश की थी, लेकिन जांच में सच्चाई सामने आ गई।
जानें क्या है पूरा मामला
पुलिस के अनुसार, अनिल अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था, जिस कारण दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते थे। इसी के चलते अनिल ने अपनी पत्नी की हत्या की साजिश रचते हुए अपने भाई राजू राहुले को नागपुर बुलाया। 9 अप्रैल को अनिल ने पहले अपनी पत्नी को गिराया और फिर राजू ने लोहे की रॉड से उसके सिर पर हमला कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद दोनों भाइयों ने घर का सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम इस्तेमाल करके घर बंद कर दिया और भाग गए।
बार-बार बेहोश होने का नाटक कर रहा था पति
12 अप्रैल को अनिल घर वापस लौटा और शोर मचाकर डकैती का नाटक किया। लेकिन जब पुलिस पहुंची, तो उन्हें शव की स्थिति देख कर शक हुआ क्योंकि वह बुरी तरह सड़ चुका था, जिससे साफ हो गया कि हत्या 3 दिन पहले हुई थी। जांच के दौरान पुलिस ने देखा कि अनिल बार-बार बेहोश होने का नाटक कर रहा था और काफी घबराया हुआ था। जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
दोनों भाई गिरफ्तार
पुलिस ने अनिल और उसके भाई राजू को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस यह जांच कर रही है कि कहीं इस हत्या के पीछे कोई और वजह तो नहीं थी। बता दें कि मृतका डॉ. अर्चना नागपुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के फिजियोथेरेपी विभाग में सहायक प्रोफेसर थीं। वहीं, उनका पति डॉ. अनिल राहुले रायपुर के एक निजी मेडिकल कॉलेज में पढ़ाता है।