पन्‍नीरसेल्‍वम को निकालने के बाद AIADMK ने उनके बेटे और 17 अन्‍य को भी हटाया

punjabkesari.in Thursday, Jul 14, 2022 - 08:17 PM (IST)

नेशनल डेस्कः ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के अंतरिम महासचिव के पलानीस्वामी ने बृहस्पतिवार को ओ पनीरसेल्वम के बेटों और उनके 16 अन्य समर्थकों को पार्टी से निष्कासित कर दिया। पनीरसेल्वम के दोनों बेटों- थेनी निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी के लोकसभा सदस्य रवींद्रनाथ और जयप्रदीप- तथा पूर्व मंत्री वेल्लामंडी एन नटराजन को निष्कासित कर दिया गया।

पूर्व विधायक और सांसद 15 अन्य लोगों में शामिल हैं, जिन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है। अन्नाद्रमुक की एक विज्ञप्ति में पलानीस्वामी ने कहा कि यह कदम अनुशासनात्मक कार्रवाई है और उन सभी 18 नेताओं ने पार्टी के हितों, सिद्धांतों के खिलाफ काम किया और संगठन को बदनाम किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News