दिल्ली के बाद अब जयपुर में भी कहर, बेसमेंट में पानी भरने से 4 साल की बच्ची समेत 3 की मौत
punjabkesari.in Thursday, Aug 01, 2024 - 02:53 PM (IST)
नेशनल डेस्क : देश के विभिन्न हिस्सों में हालिया बारिश के कारण जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है, जिससे बेसमेंट में रहने वाले लोगों के लिए यह एक खतरे की घड़ी बन गई है। राजधानी दिल्ली में आईएएस की परीक्षा की तैयारी कर रहे तीन छात्रों की मौत के बाद, अब राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी इसी तरह की घटना ने तीन लोगों की जान ले ली है, जिनमें एक चार साल की बच्ची भी शामिल है। यह घटना जयपुर के विश्वकर्मा इलाके की है।
जयपुर में हादसा
विश्वकर्मा इलाके में एक बेसमेंट में बारिश के पानी का जमाव हो गया, जिससे चार साल की बच्ची समेत दो वयस्कों की मौत हो गई। पुलिस उपायुक्त अमित कुमार ने बताया कि बेसमेंट में पानी भर जाने से एक पुरुष, एक महिला और उसकी भतीजी डूब गए। एक अन्य पुलिस अधिकारी के अनुसार, बारिश के पानी का दबाव सड़क की दीवार को गिरा दिया, जिससे पानी बेसमेंट में घुस गया और तीन लोग फंस गए। बेसमेंट में पानी भरने के बाद परिवार के सदस्य सामान निकालने लगे, लेकिन इसके चलते तीन लोग वहां फंस गए। पानी भरने के कारण बेसमेंट पूरी तरह से डूब गया। सूचना मिलते ही बचाव कार्य शुरू हुआ और 'मड पंप' के जरिए पानी निकाला गया। सात घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद तीनों के शव बाहर निकाले गए।
राजस्थान में बारिश का दौर
फतेहपुर में बारिश के चलते कई प्रमुख क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। मुख्य बस स्टैंड, नादिन ली प्रिंस हवेली, मण्डावा रोड अंडरपास पुलिया और अन्य निचले इलाकों में पानी भर गया है। इसके अलावा, पंचमुखी बालाजी मंदिर के आस-पास के घरों में भी पानी भरने की समस्या उत्पन्न हो गई है। सारनाथ मंदिर में शिव भक्तों के लिए लगाया गया डोम भी पानी के दबाव के कारण ढह गया।इस स्थिति से स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और राहत कार्यों के लिए प्रयास जारी हैं।
दिल्ली में बेसमेंट की घटना
दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में हाल की भारी बारिश के बाद एक कोचिंग एकेडमी के बेसमेंट में नाले का पानी भर गया। इस बेसमेंट में एक लाइब्रेरी भी थी, जहां छात्र अध्ययन कर रहे थे। बारिश और जलभराव के चलते इलाके की बिजली बंद हो गई, जिससे लाइब्रेरी का बायोमेट्रिक गेट भी बंद हो गया।जब बेसमेंट में पानी भरने लगा, तो छात्रों को रस्सियों के माध्यम से बाहर निकालने की कोशिश की गई। हालांकि, सभी छात्रों के बाहर निकलने से पहले ही बेसमेंट पूरी तरह से पानी से भर गया। इस भयानक स्थिति में तीन छात्रों की मौत हो गई। इस त्रासदी के बाद स्थानीय लोगों ने गुस्से और निराशा के साथ हंगामा किया। घटना ने इलाके में सुरक्षा और आपातकालीन सेवाओं की स्थिति पर गंभीर प्रश्न खड़े कर दिए हैं।