राजस्थान: घने कोहरे के कारण दर्दनाक सड़क हादसा, 3 की मौत
punjabkesari.in Monday, Jan 13, 2025 - 12:33 PM (IST)
नेशनल डेस्क. राजस्थान के गंगानगर जिले में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। हादसे में एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। यह हादसा घने कोहरे की वजह से हुआ, जब एक जीप सामने से आ रही रोडवेज बस से टकरा गई।
हादसे का विवरण
पदमपुर थाने के प्रभारी सुरेंद्र राणा ने बताया कि यह दुर्घटना गंगानगर और बीकानेर के बीच हुई। रोडवेज बस गंगानगर से बीकानेर जा रही थी, जबकि जीप में सवार लोग गंगानगर की ओर जा रहे थे। घने कोहरे के कारण दोनों वाहनों के चालकों को सामने से कुछ दिखाई नहीं दिया, जिससे जीप और बस की सीधी टक्कर हो गई।
मृतक और घायल
हादसे में जीप सवार गुरचरण सिंह, बादल सिंह और स्वर्णजीत कौर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं जीप में सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। हादसे के कारण घने कोहरे को माना जा रहा है, जो सर्दी के मौसम में इस क्षेत्र में आम है।