राजस्थान में सर्दी का कहर, आने वाले दिनों में बारिश की संभावना

punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2025 - 12:44 PM (IST)

नेशनल डेस्क. राजस्थान में इन दिनों कड़ाके की सर्दी पड़ रही है और आने वाले दिनों में बारिश का अनुमान भी है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के जयपुर केंद्र के अनुसार, पिछले 24 घंटे में राज्य के विभिन्न हिस्सों में न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है। सबसे कम तापमान नागौर में 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा सिरोही में 4.2 डिग्री, सीकर के फतेहपुर में 4.4 डिग्री, माउंट आबू में 5.2 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 5.9 डिग्री, वनस्थली (टोंक) में 6 डिग्री, बीकानेर में 6.2 डिग्री, जोधपुर में 6.5 डिग्री, जैसलमेर में 6.6 डिग्री, जालौर में 6.7 डिग्री, पिलानी में 6.8 डिग्री और जयपुर और सीकर में सात डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया।

मंगलवार सुबह कुछ स्थानों पर घना कोहरा भी छाया रहा। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक मौसम सामान्य रूप से शुष्क रहने की संभावना है और अधिकतर क्षेत्रों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट हो सकती है। 

विभाग ने यह भी बताया कि बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छा सकता है। इसके अलावा एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण 10-12 जनवरी के बीच बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के क्षेत्रों में मेघ गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है। ऐसे में राज्यवासियों को मौसम में बदलाव के लिए तैयार रहना होगा।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News