'100 पाप करके बिल्ली म्याऊं म्याऊं करने अयोध्या चली', बीजेपी के इस नेता ने आदित्य ठाकरे पर साधा निशाना

punjabkesari.in Wednesday, Jun 15, 2022 - 02:21 PM (IST)

नेशनल डेस्क: शिवसेना नेता और महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे के अयोध्या दौरे को लेकर बीजेपी विधायक नितेश राणे ने निशाना साधा है। उन्होंने बिना नाम लेते हुए हिंदी कहावत का प्रयोग कर हमला बोला है। बीजेपी विधायक राणे ने युवा नेता पर कटाक्ष करते हुए कहा कि, 'सौ पाप करके बिल्ली म्याऊं म्याऊं करने अयोध्या चली।' बीजेपी विधायक नितिश राणे का ट्वीट ऐसे समय में आया है, जब बीजेपी और शिवसेना के बीच किसकी विचारधारा हिन्दुत्व है इसे लेकर आपस में खींचतान मची हुई है।

बता दें कि, शिवसेना नेता व मंत्री आदित्य ठाकरे आज यानि बुधवार को अयोध्या आ रहे हैं। अपने आयोध्या दौरे पर आदित्य ठाकरे हनुमानगढ़ी और राम जन्म भूमि के दर्शन और पूजन करेंगे और शाम को सरयू की आरती उतारेंगे। आदित्य ठाकरे लगभग 6 घंटे अयोध्या में रहेंगे, जिसके बाद वह लखनऊ से मुंबई वापस आ जाएंगे। इससे पहले आदित्य अपने पिता और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ अयोध्या गए थे। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और संवाददाताओं से बातचीत करेंगे।

ठाकरे के अयोध्या दौरे को लेकर विरोध भी शुरू
आदित्य ठाकरे के अयोध्या दौरे को लेकर विरोध भी शुरू हो गया है। हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने आदित्य ठाकरे के अयोध्या दौरे को पूर्ण रूप से राजनीतिक बताया है और इसे  'कालनेमि' की संज्ञा दी है। राजू दास का कहना है कि, महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा पढ़ने के वालों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया जाता है। उनके ऊपर आतंकवादी वाले कानून के तहत कार्रवाई होती है। अब ऐसे में आदित्य ठाकरे अयोध्या आकर क्या संदेश देना चाहते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News