मोगैंबो खुश हुआ... 12 लाख तक No Tax के ऐलान के बाद वित्त मंत्री की सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ

punjabkesari.in Saturday, Feb 01, 2025 - 01:47 PM (IST)

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी 2025 को लोकसभा में अपना आठवां बजट पेश किया, जिसमें मिडिल क्लास के लिए एक बड़ी राहत का ऐलान किया गया। इस घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी, और #NoTax हैशटैग ट्रेंड करने लगा। लोग वित्त मंत्री की जमकर तारीफ कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर मजेदार मीम्स शेयर कर रहे हैं। 
PunjabKesari

PunjabKesari
12 लाख रुपए तक की आय पर टैक्स खत्म
वित्त मंत्री ने कहा कि अब 12 लाख रुपये तक की सालाना आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। पहले जहां 7 लाख रुपए तक की आय पर टैक्स नहीं लगता था, अब यह सीमा बढ़ाकर 12 लाख रुपए कर दी गई है। इस बदलाव को नए टैक्स सिस्टम के तहत लागू किया गया है, जिससे मिडिल क्लास को बड़ी राहत मिलेगी।
 

नए टैक्स स्लैब का ऐलान
नए टैक्स सिस्टम के तहत, 12 लाख रुपए तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा, जबकि 24 लाख रुपए तक की आय पर 30% टैक्स लगेगा। इसके अलावा, 75,000 रुपए तक के स्टैंडर्ड डिडक्शन की छूट दी जाएगी। 15-20 लाख रुपए तक की आय पर 20% टैक्स लगेगा, जिससे आयकर की दरें थोड़ी कम हो जाएंगी।
PunjabKesari
PunjabKesari
PunjabKesari
सोशल मीडिया पर खुशी की लहर

जैसे ही यह खबर सामने आई, सोशल मीडिया पर मिडिल क्लास ने अपनी खुशी जाहिर करना शुरू कर दिया। लोग मीम्स और ट्वीट्स के जरिए इस घोषणा को लेकर अपने जज्बात शेयर कर रहे हैं। #NoTax हैशटैग सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोग वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News