मोगैंबो खुश हुआ... 12 लाख तक No Tax के ऐलान के बाद वित्त मंत्री की सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ
punjabkesari.in Saturday, Feb 01, 2025 - 01:47 PM (IST)
नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी 2025 को लोकसभा में अपना आठवां बजट पेश किया, जिसमें मिडिल क्लास के लिए एक बड़ी राहत का ऐलान किया गया। इस घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी, और #NoTax हैशटैग ट्रेंड करने लगा। लोग वित्त मंत्री की जमकर तारीफ कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर मजेदार मीम्स शेयर कर रहे हैं।
12 लाख रुपए तक की आय पर टैक्स खत्म
वित्त मंत्री ने कहा कि अब 12 लाख रुपये तक की सालाना आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। पहले जहां 7 लाख रुपए तक की आय पर टैक्स नहीं लगता था, अब यह सीमा बढ़ाकर 12 लाख रुपए कर दी गई है। इस बदलाव को नए टैक्स सिस्टम के तहत लागू किया गया है, जिससे मिडिल क्लास को बड़ी राहत मिलेगी।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का ऐलान 12 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नही लगेगा
— मारवाड़ी बालक 🎯 5k (@marwadi__8849) February 1, 2025
नए साल का मिडिल क्लास को सरकार की तरफ से सबसे बड़ा तोफा मोगैंबो खुश हुआ
#Budget2025 #BudgetSession2025 #IncomeTax pic.twitter.com/5orRgpyJV7
नए टैक्स स्लैब का ऐलान
नए टैक्स सिस्टम के तहत, 12 लाख रुपए तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा, जबकि 24 लाख रुपए तक की आय पर 30% टैक्स लगेगा। इसके अलावा, 75,000 रुपए तक के स्टैंडर्ड डिडक्शन की छूट दी जाएगी। 15-20 लाख रुपए तक की आय पर 20% टैक्स लगेगा, जिससे आयकर की दरें थोड़ी कम हो जाएंगी।
सोशल मीडिया पर खुशी की लहर
जैसे ही यह खबर सामने आई, सोशल मीडिया पर मिडिल क्लास ने अपनी खुशी जाहिर करना शुरू कर दिया। लोग मीम्स और ट्वीट्स के जरिए इस घोषणा को लेकर अपने जज्बात शेयर कर रहे हैं। #NoTax हैशटैग सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोग वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।