कश्मीर की आफरीन हैदर ने तायक्वोंडो में देश का नाम किया रोशन

punjabkesari.in Friday, Apr 01, 2022 - 02:48 PM (IST)

श्रीनगर: इंटरनेशनल स्तर पर तायक्वोंडो में भारत का नाम रोशन करन कश्मीर की आफरीन हैदर ने एक बात फिर इस बात को साबित कर दिया है कि कश्मीर में प्रतिभा की कमी नहीं है।


कश्मीर में इन दिनों युवा जहां मार्शल आर्टस के विभिन्न तरीकों को सीख रहे हैं वहीं आफरीन ने इसके पारंपरिक तरीके को ही अपनाया। उसने न सिर्फ इसे सीखा बल्कि इंटरनेशनल स्तर पर आयोजित चैंपियनशिप में भाग भी लिया। यह प्रतियोगिता व्लर्ड तायक्वोंडो एसोसिएशन ने आयोजित की।

PunjabKesari


आफरीन ने जी2 स्तर की सभी प्रतियोगिताओं में भाग लिया। इनमें मुख्य तौर पर कुलीन खिलाड़ी ही भाग लेते हैं। इसमें परफार्मेंस के हिसाब से रैंक तय होते हैं। आफरीन ईरान के तेहरान में आयोजित जी2 स्तर की बैक टू बैक प्रतियोबिताओं में भाग लिया।


आफरीन 62 किलोग्रमा की श्रेणी में खेली और भारत की नंबर एक की श्रेणी में है जबकि विश्व स्तर पर उसका रैंक 85वां है। वह कहती है, विश्व स्तर पर अपने रैंक में सुधार से मैं खुश हूं।
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News