VIDEO: दिवाली पर अफगानिस्तानी बल्लेबाज ने की गरीबों की मदद, फुटपाथ पर सो रहे लोगों को बांटे पैसे

punjabkesari.in Sunday, Nov 12, 2023 - 12:03 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अफगानिस्तान की टीम वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में जगह बनाने से चूक गई। टीम के खिलाड़ियों ने विश्व कप में अपने खेल से लोगों के दिल को जीत लिया है। इसी बीच अफगानिस्तान के बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने ऐसा काम किया है, जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। अफगानिस्तान के इस बल्लेबाज ने फुटपाथ पर सो रहे गरीब लोगों को पैसे बांटे हैं ताकि वह दिवाली का त्योहार धूमधाम से मना सके। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो को लोगों का काफी प्यार मिल रहा है। 

जरूरतमंद लोगों को चुपचाप बांंटे पैसे
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में आप देख सकते हैं कि गुरबाज अहमदाबाद की सड़कों पर चुपचाप जरूरतमंद लोगों को पैसे बांट रहे हैं ताकि वे खुशियों के साथ दिवाली मना सके। रहमानुल्लाह गुरबाज सड़कों पर सो रहे लोगों के पास चुपचाप पैसे रखते हैं और बड़े ही आराम से कार में बैठकर वहां से चले जाते हैं। यह वीडियो वहां खड़े एक शख्स ने रिकॉर्ड कर लिया जोकि अब इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। 
 

अफगानिस्तान क्रिकेटर जीत रहे दिल
इस वीडियो को Mufaddal Vohra नाम की आईडी से शेयर किया गया है। वीडियो की कैप्शन में लिखा है- 'रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने अहमदाबाद की सड़कों पर जरूरतमंद लोगों को चुपचाप पैसे दिए ताकि वे दिवाली मना सकें।' खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को अभी तक 981.3K बार देखा जा चुका है। वीडियो पर यूजर भी जमक प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने कहा कि अफगानिस्तान के क्रिकेटर भारत में मैदान के अंदर और बाहर दिल जीत रहे हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा अफगानिस्तान के खिलाड़ी क्रिकेट के मैदान पर जीत के साथ-साथ दिल जीतने के मिशन पर हैं।
PunjabKesari
अफगानिस्तान का विश्व कप का सफर 
विश्व कप 2023 में अफगानिस्तान के सफर की बात करें तो उन्होंने 9 में से 4 मैच जीते हैं और 8 अंकों के साथ छठे नम्बर पर अपने अभियान को खत्म किया है। अफगानिस्तान के लिए इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड-पाकिस्तान जैसी बढ़ी टीमों को धूल चटाई है। 
PunjabKesari
सेमीफाइनल में पहुंची ये टीमें
बता दें कि, विश्व कप 2023 में सेमीफाइनल की चार टीमें तय हो चुकी हैं। पहला सेमीफाइनल लीग स्टेज में चोटी पर रही भारत और चौथे नंबर पर रहने वाली न्यूजीलैंड के बीच 15 नवंबर को खेला जाएगा। वहीं दूसरा मुकाबला नंबर दो रही साउथ अफ्रीका और तीसरे नंबर पर रही ऑस्ट्रेलिया के बीच 16 नवंबर को होगा। टूर्नामेंट का फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News