चीनी ऐप टिकटॉक की तरफ से कोर्ट में पैरवी नहीं करेंगे कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी

punjabkesari.in Wednesday, Jul 01, 2020 - 10:59 PM (IST)

नई दिल्लीः कांग्रेस नेता और वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा है कि वह इस बार टिक टॉक की ओर से मुकदमा नहीं लड़ेंगे। सिंघवी ने बुधवार को कहा, 'मैं टिक टॉक की ओर से पेश नहीं होने जा रहा हूं। मैंने एक साल पहले सुप्रीम कोर्ट में टिक टॉक के लिए मुकदमा लड़ा था और जीता था। मैं इस मामले में शामिल नहीं होना चाहता हूं।'
PunjabKesari
बता दें कि भारत सरकार ने चीन के साथ जारी सीमा तनाव के बीच डाटा सुरक्षा के मुद्दे का हवाला देते हुए 59 चीनी एप्स पर प्रतिबंध लगाया है। प्रतिबंधित एप्स की सूची में टिक टॉक, हेगो और कैमस्कैनर जैसे एप्स भी शामिल हैं, जो भारत में काफी लोकप्रिय थे।

इससे पहले पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी भी टिक टॉक की ओर से मुकदमा लड़ने से इनकार कर चुके हैं। रोहतगी ने बुधवार को कहा कि चीनी कंपनी ने उनसे मामले की पैरवी के लिए संपर्क किया था, लेकिन उन्होंने उसकी ओर से भारत सरकार के खिलाफ खड़ा होने से मना कर दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News