शांति भंग करने वालों पर कड़ी नजर रखें राज्य सरकारें...हनुमान जन्मोत्सव को लेकर गृह मंत्रालय की एडवाइजरी

punjabkesari.in Wednesday, Apr 05, 2023 - 02:27 PM (IST)

नेशनल डेस्क: हनुमान जन्मोत्सव को लेकर गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। गृह मंत्रालय ने राज्यों से कहा कि वह ऐसे हर तत्व पर नजर रखे जिसके सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की आशंका हो सकती है। साथ ही गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों से कानून-व्यवस्था बनाए रखने और हनुमान जन्मोत्सव शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को कहा है। गृह मंत्रालय ने कहा कि अगर जरूरत पड़े तो राज्य केंद्रीय बलों की तैनाती कर सकती है। 

 

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पिछले सप्ताह रामनवमी के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में हुई सांप्रदायिक हिंसा के मद्देनजर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को यह परामर्श जारी किया हैं गृह मंत्री के कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘‘राज्य / केंद्र शासित प्रदेश की सरकारों को कानून-व्यवस्था बनाए रखने, त्योहार के दौरान शांति कायम रखने और समाज में सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने की आशंका वाले हर प्रकार के कारक पर नजर रखने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।'' इस साल हनुमान जयंती 6 अप्रैल को मनाई जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News