मौसम विभाग की एडवायजरी, 27 अक्तूबर तक गोवा न आएं पर्यटक

punjabkesari.in Friday, Oct 25, 2019 - 05:18 AM (IST)

नेशनल डेस्कः मौसम विभाग ने गोवा जाने वाले पर्यटकों के लिए एडवायजरी की है। मौसम विभाग ने कहा कि वो 27 अक्तूबर तक राज्य में घूमने के लिए न आएं। विभाग ने कहा कि राज्य में इस दौरान भारी बारिश होने की संभावना है। विभाग ने पूरे राज्य में रेड अलर्ट जारी कर दिया है।
PunjabKesari
अरब सागर में बने चक्रवात के चलते अगले चार दिन (24 से 27 अक्तूबर) तक भारी बारिश होगी। गुरुवार को गोवा में 90 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। अधिकारी ने बताया कि राज्य में पहली अक्टूबर से अब तक 144 फीसद मानसूनी बारिश दर्ज की गई है।
PunjabKesari
आईएमडी के गोवा निदेशक डॉ. कृष्णमूर्ति पडगलवारने कहा कि चक्रवात पूर्व-उत्तरपूर्वी दिशा में अग्रसर हो रहा है, जिससे तटीय इलाके में भारी से भारी बारिश होने की संभावना है। शुक्रवार से देश के दक्षिणी इलाकों में ये गतिविधियां शुरू हो जाएंगी। वहीं कुछ स्थानों पर भारी बारिश के साथ हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी। एजेंसी की मानें तो उत्तरपूर्वी मॉनसून के कारण बीते 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु के दक्षिणी जिलों में भारी बारिश हुई है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News