लो विजिबिलिटी के चलते दिल्ली एयरपोर्ट की एडवाइजरी...फ्लाइट की जानकारी के लिए एयरलाइन से करें संपर्क
punjabkesari.in Thursday, Jan 05, 2023 - 09:17 AM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट की ओर से गुरुवार को घने कोहरे को देखते हुए एक एडवाइजरी जारी की गई है। दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों से फ्लाइट की जानकारी के लिए एयरलाइन से संपर्क करने की अपील की है। फिलहाल सभी उड़ानें सामान्य हैं। दिल्ली एयरपोर्ट ने ट्वीट किया कि एयरपोर्ट आने से पहले एयरलाइन से इसकी जानकारी जरूर ले लें।
दिल्ली हवाई अड्डे पर शुरू हुआ सब-वे
दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 के मेट्रो स्टेशन और उसके आगमन टर्मिनल के बीच संपर्क प्रदान करने वाला भूमिगत पैदल मार्ग बुधवार को लोगों के लिए खोल दिया गया। ‘सबवे' सुविधा यात्रियों को अधिक आसानी और अधिक निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान करने में मदद करेगी।
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने एक बयान में कहा कि मैजेंटा लाइन पर टर्मिनल 1-आईजीआई डोमेस्टिक एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन और इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के घरेलू आगमन टर्मिनल-1 के बीच संपर्क प्रदान करने वाला 130 मीटर लंबा भूमिगत पैदल मार्ग लोगों के लिए खोल दिया गया।'' कार्यक्रम में डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक विकास कुमार मौजूद थे।