भारत सरकार ने जारी की एडवाइजरी, नागरिकों को श्रीलंका नहीं जाने की सलाह

punjabkesari.in Sunday, Apr 28, 2019 - 08:26 AM (IST)

नई दिल्ली: सरकार ने श्रीलंका में सुरक्षा की स्थिति को देखते हुए भारतीय नागरिकों को वहां की यात्रा पर नहीं जाने की सलाह दी है। विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘21 अप्रैल को आतंकवादी हमलों को देखते हुए भारतीयों को वहां की गैर-जरूरी यात्रा करने से बचना चाहिए, बहुत जरूरी हो तो ही जाएं’’ आवश्यकता पडऩे पर कोलंबो में भारतीय उच्चायोग, कैंडी में सहायक उच्चायोग, हम्बनटोटा और जाफना में वाणिज्य दूतावास से संपर्क कर सकते हैं।

उधर अमरीका के विदेश मंत्रालय ने श्रीलंका के लिए यात्रा चेतावनी का स्तर बढ़ा दिया है और अपने नागरिकों से द्वीपीय राष्ट्र की यात्रा पर पुनर्विचार करने की अपील कर यात्रा खतरे का स्तर बढ़ा कर 3 कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News