Jhalawar School Accident: शिक्षा विभाग ने लिया बड़ा एक्शन, 5 शिक्षक किए निलंबित
punjabkesari.in Saturday, Jul 26, 2025 - 09:08 AM (IST)

नेशनल डेस्क। राजस्थान के झालावाड़ में शुक्रवार को हुए हृदय विदारक स्कूल हादसे में अब तक 7 बच्चों की मौत हो चुकी है जबकि कई बच्चे घायल हुए हैं। इस गंभीर मामले में शिक्षा विभाग ने बड़ा एक्शन लिया है जिसमें स्कूल के सभी 5 शिक्षकों और एक प्रबोधक को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई प्रारंभिक लापरवाही मानते हुए की गई है।
हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ी
झालावाड़ के मनोहरथाना स्थित प्राथमिक विद्यालय की बिल्डिंग अचानक गिरने से यह दुखद घटना घटी। झालावाड़ एसपी अमित कुमार बुडानिया ने जानकारी दी है कि मृतकों में 4 मनोहरथाना और 3 झालावाड़ के निवासी हैं।
घायल बच्चों की बात करें तो 12 गंभीर बच्चों का झालावाड़ में इलाज जारी है जबकि 9 बच्चों का मनोहरथाना अस्पताल में इलाज चल रहा है। 6 बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
यह भी पढ़ें: PM मोदी फिर बने दुनिया के नंबर 1 नेता, पीछे छूटे ट्रंप Donald Trump और मैक्रों
सरकार का कड़ा रुख: जांच और लापरवाही पर कार्रवाई के निर्देश
इस हादसे को लेकर राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने गहरा दुख व्यक्त किया था और कहा था कि मामले की उच्च-स्तरीय जांच कराई जाएगी। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि सभी घायल बच्चों का इलाज सरकारी खर्चे पर किया जाएगा। सभी सीनियर अधिकारियों को इस संबंध में दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी इस मामले पर संज्ञान लिया है। उन्होंने जिला कलेक्टर और अधिकारियों को उपचार में कोई कोताही न बरतने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि घायलों को बेहतर इलाज मिले और पूरे मामले की निश्चित रूप से जांच की जाएगी और लापरवाहों पर कड़ी कार्रवाई होगी।
ग्रामीणों में भारी आक्रोश, नेशनल हाईवे जाम
इस भयानक हादसे को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। अपने गुस्से का इजहार करते हुए आक्रोशित ग्रामीणों ने अकलेरा रोड पर गुराड़ी चौराहे के समीप जाम लगा दिया है और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि स्कूल का भवन काफी ज्यादा पुराना था और इसकी जर्जर हालत को लेकर कई बार शिकायतें भी की गई थीं लेकिन जिम्मेदारों ने कभी इस पर ध्यान नहीं दिया जिसके कारण यह बड़ा हादसा हुआ।