महाराष्ट्र में कोरोना ने बढ़ाई चिंता, आदित्य ठाकरे भी आए वायरस की चपेट में

punjabkesari.in Sunday, Mar 21, 2021 - 10:19 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र चपेट में है। महाराष्ट्र में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। वहीं राज्य के मुख्यमंत्री के बेटे आदित्य ठाकरे भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे ने शनिवार को कहा कि वह जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने लोगों से अपनी सावधानी को कम न करने की अपील की है।

PunjabKesari

ठाकरे ने ट्विटर पर कहा कि कोरोना के हल्के लक्षण होने पर मैंने खुद की जांच करवाई थी और मैं covid-19 पॉजिटिव हूं।

PunjabKesari

मुंबई उपनगर के संरक्षक मंत्री ने उनके संपर्क में आए लोगों से भी अपनी जांच करवाने का अनुरोध किया है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे ने कहा कि मैं सभी से यह आग्रह करता हूं कि अपनी सतर्कता को कम ना करें, यह बेहद जरूरी है। कृपया covid-19 दिशा-निर्देशों का पालन करें और सुरक्षित रहें।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News