साइना नेहवाल पर विवादित ट्वीट कर बुरे फंसे अभिनेता सिद्धार्थ, महिला आयोग ने डीजीपी को लिखा खत, कहा- कार्रवाई करें

punjabkesari.in Wednesday, Jan 12, 2022 - 05:26 PM (IST)

मुंबईः  बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल पर विवादित टिप्पणी करने वाले अभिनेता सिद्धार्थ ने भले ही अपने बयान पर माफी मांग ली हो लेकिन वह एक बार फिर से मुसीबत में फंस गए हैं। साइना के मामले में अभिनेता के खिलाफ कार्रवाई का आह्वान करने के बाद, राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने मंगलवार को एक प्रमुख टेलीविजन समाचार चैनल एंकर के खिलाफ अभिनेता के एक अन्य ट्वीट पर संज्ञान लिया है। आयोग ने अब तमिलनाडु के डीजीपी को पत्र लिखकर "हस्तक्षेप और उचित कार्रवाई" की मांग की है।
 

आयोग ने अपने बयान में लिखा कि ट्वीट "आपत्तिजनक, अनैतिक" था और महिलाओं के प्रति अनादर दिखाता है। इसमें कहा गया है कि भविष्य में इस तरह के बयान देने से रोकने के लिए कानून के प्रावधानों के अनुसार अपराधी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जानी चाहिए। आयोग ने तमिलनाडु पुलिस से मामले में की गई कार्रवाई के बारे में एनसीडब्ल्यू को सूचित करने को कहा है।
 

इससे पहले महिला आयोग ने महाराष्ट्र के डीजीपी को पत्र लिखकर सिद्धार्थ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। हालांकि सिद्धार्थ ने बुधवार को ट्विटर पर साइना से सार्वजनिक रूप से माफी मांग ली है। साइना ने इसपर खुशी जाहिर की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News