लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हुई अभिनेत्री ईशा कोप्पिकर

punjabkesari.in Sunday, Jan 27, 2019 - 06:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क: लोकसभा चुनाव से पहले फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज हस्तियों का राजनीति में आने का सिलसिला शुरू हो गया है। अभिनेत्री ईशा कोप्पिकर ने रविवार को भाजपा ज्वॉइन कर ली है। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान ईशा कोप्पिकर को पार्टी की सदस्यता दिलाई।
PunjabKesari

बता दें कि ईशा ने कॉलेज के दौरान ही अपने करियर की शुरूआत की थी। उनकी पहली फिल्म तमिल भाषा में बनी 'काधल कविथाई' थी जो 1998 में आई थी। साल 2000 में ईशा ने 'फिजा' फिल्म के साथ बॉलीवुड में कदम रखा।
 PunjabKesari

अभिनेत्री ने डॉन, सलाम-ए-इश्क, क्या कूल हैं हम, हम तुम जैसी फिल्मों में काम किया था। वहीं कुछ दिन पहले मशहूर अदाकारा मौसमी चटर्जी ने भी भाजपा का दामन थाम लिया था। गौरतलब है कि फिल्म अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के भी पार्टी के टिकट पर पुणे लोकसभा सीट से लड़ने की चर्चाएं थी। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News