कर्नाटक कांग्रेस में घमासान, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने लगाया कुमारस्वामी को परेशान करने का आरोप

punjabkesari.in Tuesday, Jul 17, 2018 - 02:09 AM (IST)

बेंगलूरूः  कर्नाटक के वरिष्ठ कांग्रेस नेता के बी कोलीवाद ने सोमवार को अपनी पार्टी के कुछ नेताओं पर मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी को परेशान करने का आरोप लगाया। कुमारस्वामी कह चुके हैं कि इस शीर्ष पद पर ‘ प्रसन्न नहीं ’ हैं तथा वह विषकंठ की तरह पीड़ाओं को पी रहे हैं।

PunjabKesari

कर्नाटक विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष कोलीवाद ने कुमारस्वामी के इस भावनात्मक बयान पर कहा, ‘‘ कुछ ऐसे कांग्रेस नेता हैं जो उन्हें परेशान कर रहे हैं। मैं नामों का खुलासा नहीं करूंगा। जो लोग (कांग्रेस-जेडीएस) गठबंधन सरकार को पचा नहीं पा रहे हैं और भीतर ही भीतर सुलग रहे हैं, वे कुमारस्वामी को परेशानी में डाल रहे हैं।’’

PunjabKesari

कुमारस्वामी ने विषकंठ होने की बात गत शनिवार को यहां जेडीएस कार्यकर्ताओं की बैठक में कही थी। यह पूछे जाने पर कि क्या वह कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के बारे में इंगित कर रहे हैं, कोलीवाद ने कहा कि वह नामों का खुलासा नहीं करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘ लोगों को जरा सोचने दीजिए कि मैं किसको संर्दिभत कर रहा हूं।’’

PunjabKesari

कुमारस्वामी ने कहा, ‘‘मल्लिकार्जुन खडग़े (लोकसभा में कांग्रेस के नेता) और परमेश्वरा (उपमुख्यमंत्री) ने इस सरकार को समर्थन दिया है। लोगों को यह तय करना है कि कौन लोग कुमारस्वामी के लिए परेशानी खड़ी कर रहे हैं।’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News