परिसीमन आयोग के खिलाफ प्रदर्शन से पहले अब्दुल्ला और महबूबा नजरबंद, घर के बाहर खड़े किए ट्रक

punjabkesari.in Saturday, Jan 01, 2022 - 03:06 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर में परिसीमन आयोग के खिलाफ गुपकर घोषणात्र गठबंधन द्धारा प्रदर्शन करने से पहले 3 पूर्व सीएम और कई नेताओं को नजरबंद कर दिया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेन्स के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने ट्वीटर पर एक तस्वीर शेयर कर आरोप लगाया है कि प्रशासन ने उनके घर के बाहर दोनों गेट पर ट्रक खड़े करवा दिए हैं ताकि वह बाहर न निकल सकें और गुपकर अलायंस द्धारा आयोजित किए जाने वाले विरोध प्रदर्शन में शामिल न हो सकें। 

पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, “सुप्रभात और 2022 का स्वागत। उसी जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ एक नए साल की शुरुआत जो अवैध रूप से लोगों को उनके घरों में बंद कर रही है और प्रशासन सामान्य लोकतांत्रिक गतिविधि से इतना डरा हुआ है।” उन्होंने कहा, “गुपकर गठबंधन के शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन को रोकने के लिए ट्रक हमारे गेट के बाहर खड़े हैं। कुछ चीजें कभी नहीं बदलतीं।”

आंतरिक द्वार भी किए बंद- अब्दुल्ला
पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, “एक अराजक पुलिस राज्य की बात करें, तो पुलिस ने मेरे पिता के घर को मेरी बहन के घर से जोड़ने वाले आंतरिक द्वार को भी बंद कर दिया है। फिर भी हमारे नेताओं के पास दुनिया को यह बताने की हिम्मत है कि भारत सबसे बड़ा लोकतंत्र है।'' 

मेरे घर के बाहर भी एक ट्रक खड़ा है- महबूबा मुफ्ती
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के वरिष्ठ नेता एवं गठबंधन के प्रवक्ता एम वाई तारिगामी ने कहा कि यह दुखद है कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन “इतना डरा हुआ है कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन की अनुमति नहीं दे पा रहा है।” उन्होंने कहा, “यही स्थिति तब और भी खराब हो जाती है जब लोगों को जनता के सामने अपनी राय रखने की भी अनुमति नहीं होती है।” पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को भी नजरबंद किया गया है। उन्होंने कहा, "मेरे घर के बाहर भी एक ट्रक खड़ा है।

शनिवार को थी प्रदर्शन करने की योजना
बता दें कि, पीएजीडी ने जम्मू संभाग में विधानसभा की छह और कश्मीर में एक सीट बढ़ाने के परिसीमन आयोग के प्रस्ताव के खिलाफ शनिवार को श्रीनगर में प्रदर्शन करने की बात कही थी। आयोग की सिफारिशों के बाद जम्मू में सीटों की संख्या 43 और कश्मीर में 47 हो सकती है। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News