आप के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर निकाला रोष मार्च, कृषि बिल का विरोध

punjabkesari.in Friday, Oct 16, 2020 - 12:38 PM (IST)

कठुआ : कृषि बिल के विरोध में आम आदमी पार्टी (आप) ने भी सरकार विरोधी मोर्चा खोल दिया है। कठुआ मुख्यालय पर कालीबड़ी से सचिवालय परिसर तक पार्टी कार्यकर्ताओं ने रोष मार्च निकाला। बाद में डी.सी. कठुआ को एक ज्ञापन भी सौंपा गया। आम आदमी पार्टी के जम्मू कश्मीर के सदस्य एवं इंचार्ज कठुआ रवि शास्त्री, जिला प्रधान हीरा लाल  ने कहा कि सरकार ने कृषि बिल पास तो किया है लेकिन यह बिल किसानों के विरोधी है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता यहां रोष मार्च के दौरान सरकार को चेताने का प्रयास कर रही कि सरकार ने अगर बिल वापिस न लिया तो इसके विरोध में आंदोलन तेज कर दिया जाएगा। सरकार किसानों को प्रताडि़त करना बंद करे, उचित मेहनताना किसानों को नहीं मिल पाता, ऐसे में किसान जाएं तो कहां।

 

उन्होंने कहा कि किसानों के साथ दोगली नीतियां नहीं चलने वाली, ऐसे में किसान भी जागरूकता के साथ अपनी आवाज बुलंद करें, पार्टी उनका दिल्ली में समर्थन कर रही है जबकि तमाम राज्यों,ख् प्रदेशों में भी उनकी पार्टी किसानों के साथ है। इस मौके पर महासचिव गिरधारी लाल, युवा अध्यक्ष शंटी वर्मा, डिंगा अंब ब्लाक के जोगेंद्र कुमार, अशोक कुमार, सुदेश कुमार, रसविंद्र सिंह पिंकू, कुलभूषण सिंह्र गणेश दास, नरेश कुमार आदि मौजूद रहे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News