दिल्ली में AAP शुरू करेगी घर-घर अभियान, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन के इस्तीफे का बताएगी सच

punjabkesari.in Wednesday, Mar 01, 2023 - 09:01 PM (IST)

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी (आप) पांच मार्च से घर-घर जाने का अभियान शुरू करेगी जिसके तहत सभी विधायक लोगों को पार्टी नेताओं मनीष सिसोदिया तथा सत्येंद्र जैन के खिलाफ दर्ज ‘‘झूठे मामलों'' के बारे में बताएंगे। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। केजरीवाल और आप विधायकों के बीच हुई बैठक में यह फैसला तब लिया गया जब एक दिन पहले सिसोदिया और जैन ने दिल्ली मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया।

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने 2021-22 की शराब नीति बनाने और उसे लागू करने में कथित भ्रष्टाचार के आरोप में रविवार को उपमुख्यमंत्री सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया था। जैन धनशोधन के एक मामले में पिछले साल मई से तिहाड़ जेल में बंद हैं। एक सूत्र ने कहा, ‘‘पांच मार्च से हम घर-घर जाएंगे और दिल्ली के लोगों से बात करेंगे तथा उन्हें बताएंगे कि कैसे हमारे दो निर्दोष मंत्रियों को झूठे मामलों में फंसाया गया। हम नुक्कड़ सभा भी करेंगे।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News