BJP से चुनावी जंग के मूड में केजरीवाल, PM मोदी के खिलाफ 30 मार्च को देशभर में पोस्टर लगाएगी AAP
punjabkesari.in Tuesday, Mar 28, 2023 - 04:07 PM (IST)

नेशनल डेस्क: आम आदमी पार्टी (AAP) 30 मार्च को देशभर में 11 भाषाओं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ पोस्टर लगाएगी। पार्टी के वरिष्ठ नेता ने यह जानकारी दी। AAP की दिल्ली इकाई के प्रमुख एवं पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, ‘‘आम आदमी पार्टी 30 मार्च को देशभर में पोस्टर लगाएगी।
पार्टी की सभी राज्य इकाइयों को अपने-अपने राज्यों में पोस्टर लगाने को कहा गया है। पोस्टर 11 भाषाओं में छापे गए हैं। बता दें कि पिछले हफ्ते ‘‘मोदी हटाओ, देश बचाओ'' के पोस्टर राष्ट्रीय राजधानी में दीवारों और बिजली के खंभों पर लगाए गए थे। इस मामले में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है और 49 प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसके बाद भाजपा ने राष्ट्रीय राजधानी में ‘‘केजरीवाल हटाओ, दिल्ली बचाओ'' के पोस्टर लगाए थे।